अब्बास अंसारी हमारे नहीं सपा के विधायक, ओपी राजभर का अखिलेश यादव पर आरोप- डमी प्रत्याशियों के जरिए हमें खत्म करने की कोशिश
सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने आगे कहा कि सपा से समझौते में सुभासपा को 12 सीटें दी गईं और उसमें ही हमारे द्वारा अब्बास को टिकट दिया गया।
अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर के सुर बदल गए हैं। अब उन्होंने अब्बास को सुभासपा का विधायक मानने से भी इनकार कर दिया है और उन्हें सपा का विधायक बताया है। अब्बास अंसारी के जरिए राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी निशाने पर लिया और कहा कि उन्हें खत्म करने के लिए अखिलेश ने यह चाल चली थी। राजभर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि डमी प्रत्याशियों के जरिए हमें खत्म करने की कोशिश है।
सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी पर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बाद यूपी की सियासत गरमा गई है। अभी तक किसी राजनीतिक दल की तरफ से इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी। पहली बार सुभासपा प्रमुख ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
राजभर ने आगे कहा कि सपा से समझौते में सुभासपा को 12 सीटें दी गईं और उसमें ही हमारे द्वारा अब्बास को टिकट दिया गया। उन्होंने कहा, “अब्बास सुभासपा के सिंबल पर चुनाव जरूर लड़ें हैं और विधायक हैं, लेकिन वह समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं क्योंकि चुनाव के समय जो बातें हुई थीं सपा ने जो तय किया था कि 12 सीटों पर हम प्रत्याशी अपना देंगे पर सिंबल आपका होगा। उसी कड़ी में ये भी हैं। उसी कड़ी में आज भी जाफराबाद का विधायक समाजवादी पार्टी का झंडा लगाकर घूमता है।”
सुभासपा प्रमुख ने कहा कि अखिलेश को घमंड हो गया था और ओम प्रकाश राजभर को खत्म करने के लिए उन्होंने अपना प्रत्याशी डमी देने की कवायद की। अब्बास पर ईडी की कार्रवाई पर राजभर ने कहा, “एजेंसी ने कोई बात पाई होगी इसलिए वह पूछताछ कर रही है। तो जांचे एजेंसी अपनी कार्रवाई करे, कोई दिक्कत नहीं है।”
बता दें कि लंबे समय से फरार चल रहे अब्बास अंसारी आखिरकार गिरफ्तार हो गए हैं। वारंट जारी होने के बाद से वह फरार चल रहे थे और हाल ही में उन्होंने सरेंडर कर दिया। अब केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने लंबी पूछताछ के लिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्हें ईडी हिरासत में भेजा गया है। अब्बास की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश का सियासी माहौल गरमा गया है।
Comments
Post a Comment